फर्रुखाबाद: खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) की लापरवाही के चलते जिले के लगभग चार हजार शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन लटक गया है. वित्त एवं लेखाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) को पत्र भेजकर सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 15 मई तक शिक्षकों का मास्टर डाटा एंट्री मानव संपदा पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश देने को कहा है.
BEO की लापरवाही, 4 हजार शिक्षकों का वेतन लटका
फर्रुखाबाद मे खंड शिक्षाधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इनकी लापरवाही के चलते लगभग चार हजार शिक्षकों का वेतन रूक गया है.
दो ही ब्लॉक से आई रिपोर्ट
अभी तक बेसिक के शिक्षकों को वेतन देने के लिए एनआइसी का अलग साफ्टवेयर था. इसी पर शिक्षकों की फीडिंग थी, जिससे उन्हें वेतन का भुगतान किया जाता था. मार्च में बेसिक शिक्षा परिषद ने व्यवस्था बदलते हुए मानव संपदा पोर्टल से वेतन भुगतान करने के आदेश दिए थे. जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजकर शिक्षकों का मास्टर डाटा एंट्री फीड करने को कहा, लेकिन अभी तक सिर्फ कमालगंज व कायमगंज ब्लॉक से ही डाटा एंट्री की रिपोर्ट आई है.
जिसके चलते शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन लटका है. वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब मानव संपदा पोर्टल से शिक्षकों को वेतन निर्गत किया जाना है. सभी बीईओ को मार्च में पत्र भेजकर मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की डाटा एंट्री करने को कहा था, लेकिन सिर्फ दो ही ब्लॉक से ही रिपोर्ट मिली है. बीएसए को पत्र भेजकर कहा गया कि वह 15 मई तक मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा फीड कराने के निर्देश बीईओ को दें. डाटा फीड होने पर ही शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन भुगतान किया जाएगा.