फर्रुखाबाद:पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. शातिर चोरों में एक महिला शामिल है. आरोपियों के कब्जे से लगभग 4 लाख रुपये के जेवर और नकदी समेत सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की पांच वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है.
- फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने पत्रकार वार्ता की.
- वार्ता में अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव कठेरिया नगला किशोर के घर छापा मारा गया.
- पुलिस ने फरार चल रहे चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया.
- मौके से वांछित किशोर और कछियाना निवासी मोनू सक्सेना भागने में सफल रहे.
- आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, तमंचे के अलावा 19 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.
- पुलिस ने जेवरात और चोरी किया गया काफी सामान बरामद किया है.