फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को पुलिस टीम ने नशीला बिस्किट खिलाकर लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से एक छोटी शीशी लिक्विड नशीला पदार्थ, 348 टेबलेट नशीली दवाइयां, 5 मोबाइल फोन, 3 पैकेट कोकीन पाउडर, दो आधार कार्ड की छाया प्रति, 10800 रुपये बरामद किए है. इस घटना का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
farrukhabad news: बहाने से नशीला बिस्किट खिलाकर करते थे लूटपाट, चार गिरफ्तार - फर्रुखाबाद की न्यूज हिंदी में
फर्रुखाबाद पुलिस ने बहाने से नशीला बिस्किट खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल, 3 पैकेट नशीले बिस्किट आदि बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के मुताबिक इसी वर्ष 9 फरवरी को थाना शमशाबाद के मोहल्ला चोखंडा निवासी प्रदीप त्रिपाठी की पत्नी को नशीला पदार्थ देकर इस गैंग के सदस्यों ने 5 हजार रुपये, झुमकी व दो सोने की अंगूठियां लूटी थी. इसके अलावा 25 फरवरी को ग्राम फरीदपुर निवासी रवेंद्र सिंह के पुत्र को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार रुपये लूटे थे. इन अपराधियों के खिलाफ अन्य जनपदों में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इस गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है. साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों की भी पुलिस तलाश कर रही है. खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Leopard in Bahraich : हैंडपंप से पानी पी रही बच्ची को जबड़े में दबाकर भागा खूंखार तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला शव