उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में अंतरराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार - फर्रुखाबाद में 4 लुटेरे गिरफ्तार

फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नशीली दवाएं खिलाकर लोगों को लूट लेते थे.

अंतरराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
अंतरराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2022, 8:38 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले की शमशाबाद पुलिस ने सोमवार को जहरखुरानी और लूटपाट करने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने इनके पास से दो 315 बोर के तमंचे, 2 कारतूस, नशीला पाउडर व दवाओं सहित 8500 रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है.

पुलिस ने शैलेंद्र, हसनैन, रईस, राकेश उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि थाना शमशाबाद पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से इन लुटेरों को रोशनाबाद रोड के किनारे गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध जनपद कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर नौबस्ता दक्षिणी निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 58 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details