फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. घटना में चार लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
फर्रुखाबाद: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 घायल - farrukhabad news
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर फायंरिग हई, घटना में चार लोग घायल हो गए.
कमालगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोहिया नगर निवासी बदन सिंह और कन्हैया के बीच खेत की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे बदन सिंह अपने घर पर थे. इसी बीच दबंग कन्हैया अपने साथी राजू, बब्बू, रामभजन, रामकुमार, योगेश, बादाम, मनोज समेत अन्य लोगों को साथ लेकर आ गया और जबरदस्ती उसकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे. बदन सिंह के विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं असलहा से कई राउंड फायरिंग भी की गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लोगों को आता देख फायरिंग करते हुए आरोपी पक्ष मौके से भाग निकले. घटना में बदन सिंह सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले की जानकारी पाकर कमालगंज थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भेजा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.