उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः गंगा में नहाते समय चार दोस्त डूबे, तीन की मौत - गंगा में डूबने से मौत

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गंगा में स्नान करते समय गहराई में जाने के कारण चार दोस्त डूब गए. नाविकों ने एक युवक को सुरक्षित बाहर निकला लिया, जबकि तीन दोस्तों की डूबने के कारण मौत हो गई.

गंगा में नहाते समय चार दोस्त डूबे
गंगा में नहाते समय चार दोस्त डूबे

By

Published : Jul 20, 2020, 8:22 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में सोमवार को सोमवती अमावस्या पर गंगा में स्नान करते समय गहराई में जाने के कारण चार दोस्त डूब गए. नाविकों ने एक युवक को सुरक्षित बाहर निकला लिया, जबकि तीन दोस्तों की डूबने के कारण मौत हो गई. इस हादसे के बाद गंगा घाट पर जमा लोगों की आखों में आंसू आ गए. पुलिस ने गंगा से तीन शव बरामद कर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गंगा में नहाते समय चार दोस्त डूबे

तीन दोस्त बहे गंगा की लहरों में

जनपद शाहजहांपुर के चार दोस्तों ने सावन माह के तीसरे सोमवार को गंगा नहाने की योजना बनाई. दोपहर को मोहल्ला पुवायां बिल्सिया निवासी 28 वर्षीय विशाल, 17 वर्षीय प्रदीप, 18 वर्षीय परविंदर और 26 वर्षीय उमेश चंद्र पांचाल घाट पर पहुंच गए. गंगा में स्नान करते समय गहराई में जाने से चारों युवक डूबने लगे तो उमेश चंद्र को नाविकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि अन्य तीन दोस्त गंगा की लहरों में बह गए.

अक्सर होती हैं इस घाट पर मौतें

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कराई. करीब 3 घंटे बाद विशाल, प्रदीप और परविंदर तीनों के शवों को गंगा से बाहर निकला जा सका. वहीं घटना के बाद से तीनों दोस्तों की मौत की खबर सुनकर उमेश बदहवास है. इससे पहले भी पांचाल घाट पर इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं, लेकिन सब बेकार गए.

सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि मृतक युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details