उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइकों के पार्ट्स चुराने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार - Farrukhabad crime news

फर्रुखाबाद पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से कई बाइकों से पार्ट्स बरामद किया है.

फर्रुखाबाद में
फर्रुखाबाद में

By

Published : Jun 15, 2023, 10:18 PM IST

फर्रुखाबाद:जनपद की पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को भी गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद किया है. इन बाइक के पार्ट्स की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है. पुलिस चोरों से पूछताछ कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.


फर्रुखाबादपुलिस द्वारा बताया गया कि कादरीगेट थाना पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से कई बाइकों के पुर्जे बरामद किये हैं. इन पुर्जों में बाइक के साइलेंसर, पेट्रोल की टंकी, बाइक के सामने की हेडलाइट, इंडिकेटर के साथ ही और कई पार्टस बरामद किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है.

थाना कादरी गेट प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला और पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा की पूछताछ में इन शातिर चोरों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. साथ ही अपना नाम विशाल उर्फ पुत्तु, सूरज, बाबू वाल्मीकि उर्फ ऋषि और अमित उर्फ गुड्डन बताया. ये सभी आरोपी नौगवा कैंट के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर दी गई. पुलिस ने बताया कि सभी चोर गलत संगत में पड़कर अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

यह भी पढ़ें- टिकट मांगने पर CBI इंस्पेक्टर ने रोडवेज बस कंडक्टर को पुलिस के सामने पीटा

यह भी पढे़ं- मासूम का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो हत्या कर नदी में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details