फर्रुखाबाद:जनपद की पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को भी गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की बाइक के पार्ट्स बरामद किया है. इन बाइक के पार्ट्स की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है. पुलिस चोरों से पूछताछ कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.
फर्रुखाबादपुलिस द्वारा बताया गया कि कादरीगेट थाना पुलिस ने 4 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से कई बाइकों के पुर्जे बरामद किये हैं. इन पुर्जों में बाइक के साइलेंसर, पेट्रोल की टंकी, बाइक के सामने की हेडलाइट, इंडिकेटर के साथ ही और कई पार्टस बरामद किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है.