फर्रुखाबाद:थाना जहानगंज इलाके में तीन माह पहले पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या करने का खुलासा हो गया है. पूर्व प्रधान की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जाने क्या थी हत्या की वजह-
- थाना जहानगंज के क्षेत्र मधवापुर गांव का मामला.
- 16 जुलाई की पूर्व प्रधान रामसेवक की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी.
- घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई.
- इस घटना के खुलासे के लिए एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने थानाध्यक्ष जहानगंज और स्वाॅट टीम को इस पूरे मामले की जांच सौंपी.
- जांच के दौरान रामसेवक के दिनचर्या व स्वभाव के बारे में जानकारी जुटाई गई.
- इस बीच सर्विलांस टीम की मदद से मृतक से जुड़े लोगों की काॅल डिटेल खंगाली गई.
- मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार चल रहे रजनेश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया.
- पुलिस ने आरोपी से पुछताछ करते हुए जांच की तो चैंकाने वाला खुलासा सामने आया.