फर्रुखाबाद. चार माह पहले अपहरण किया गया पूर्व प्रधान मंगलवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट गया. पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला तो बेटे को देखकर माता-पिता के आंखों में आंसू छलक पड़े. बताया जाता है कि महिपाल सिंह भाई दूज पर मां के साथ ननिहाल गया था. इस दौरान मामा के लड़कों के साथ बाजार घूमने गया था और वहां से गायब हो गया. इसके बाद महिपाल सिंह के बड़े भाई ने उसकी पत्नी व ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दरअसल, फर्रुखाबाद के कंपिल थानाक्षेत्र के गेंदपुरा गांव निवासी पूर्व प्रधान महिपाल सिंह (33) अपनी मां राजवती को लेकर बीते भाई दूज पर ननिहाल गया था. वो अपने ननिहाल शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के नयागांव मामा राम सिंह के घर पहुंचा था. मां को घर छोड़ने के बाद वो मामा के लड़के आजाद व वेदपाल के साथ कस्बा कलान घूमने गया था. इस दौरान कस्बा कलान व गांव कौमी के बीच मामा के दोनों लड़के एक दोस्त की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए. वहां महिपाल सिंह शौच के लिए आगे चला गया.
इस दौरान पीछे से एक बोलेरो में सवार चार लोगों ने गाड़ी से उतरकर कलान जाने के लिए रास्ता पूछा और महिपाल सिंह को गाड़ी में डाल लिया. 21 नवंबर को प्रधान के बड़े भाई शिवराम ने परौर थाने में महिपाल सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद 8 फरवरी को उसकी पत्नी संध्या व ससुर परशुराम निवासी हैदलपुर थाना परौर सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.