उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चार माह बाद छूटा पूर्व प्रधान, जानें पूरा मामला - farrukhabad latest news

फर्रुखाबाद में चार माह पहले अपहरण किया गया पूर्व प्रधान मंगलवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट गया. बताया जाता है कि महिपाल सिंह भाई दूज पर मां के साथ ननिहाल गया था. इस दौरान मामा के लड़कों के साथ बाजार घूमने गया था और वहां से गायब हो गया. इसके बाद महिपाल सिंह के बड़े भाई ने उसकी पत्नी व ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

etv bharat
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चार माह बाद छूटा पूर्व प्रधान

By

Published : Mar 9, 2022, 3:01 PM IST

फर्रुखाबाद. चार माह पहले अपहरण किया गया पूर्व प्रधान मंगलवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट गया. पूर्व प्रधान महिपाल सिंह रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला तो बेटे को देखकर माता-पिता के आंखों में आंसू छलक पड़े. बताया जाता है कि महिपाल सिंह भाई दूज पर मां के साथ ननिहाल गया था. इस दौरान मामा के लड़कों के साथ बाजार घूमने गया था और वहां से गायब हो गया. इसके बाद महिपाल सिंह के बड़े भाई ने उसकी पत्नी व ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जानकारी देते हुए पीड़ित

दरअसल, फर्रुखाबाद के कंपिल थानाक्षेत्र के गेंदपुरा गांव निवासी पूर्व प्रधान महिपाल सिंह (33) अपनी मां राजवती को लेकर बीते भाई दूज पर ननिहाल गया था. वो अपने ननिहाल शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के नयागांव मामा राम सिंह के घर पहुंचा था. मां को घर छोड़ने के बाद वो मामा के लड़के आजाद व वेदपाल के साथ कस्बा कलान घूमने गया था. इस दौरान कस्बा कलान व गांव कौमी के बीच मामा के दोनों लड़के एक दोस्त की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए. वहां महिपाल सिंह शौच के लिए आगे चला गया.

इस दौरान पीछे से एक बोलेरो में सवार चार लोगों ने गाड़ी से उतरकर कलान जाने के लिए रास्ता पूछा और महिपाल सिंह को गाड़ी में डाल लिया. 21 नवंबर को प्रधान के बड़े भाई शिवराम ने परौर थाने में महिपाल सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद 8 फरवरी को उसकी पत्नी संध्या व ससुर परशुराम निवासी हैदलपुर थाना परौर सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसके बाद महिपाल सिंह मंगलवार को थाना शमशाबाद क्षेत्र के अलियापुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे सरसों के खेत में हाथ-पैर बंधा और मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ पड़ा मिला. महिपाल सिंह को किसरोली गांव के एक किसान दिनेश कुमार ने देखा तो उसने ग्रामप्रधान अलियापुर को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-गोण्डाः मुर्गी दाना व्यवसायी का अपहरण, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती

इसके बाद ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने पीड़ित से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे को इस हालात में देख माता-पिता के आंखों में आंसू छलक पड़े. परौर थानाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के मुताबिक मामले में भाई की तहरीर पर पत्नी व ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. जल्द ही मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details