उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: पूर्व प्रधान ने नाबालिग से किया दुष्कर्म - फर्रुखाबाद पुलिस

यूपी के फर्रुखाबाद में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने गांव के पूर्व प्रधान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

farrukhabad crime news
मामले की जानकारी देते डॉ. अनिल कुमार मिश्र

By

Published : Jun 28, 2020, 5:21 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के नवाबगंज थाने में एक बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जामुन खिलाने के बहाने पूर्व प्रधान दस वर्षीय बालिका को अपने घर ले गया. वहां पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया. रोती हुई बालिका घर पहुंची और परिजन को घटना के बारे में बताया. पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था.

पूर्व प्रधान ने बालिका से यह भी कहा कि वह अगर किसी को भी घटना के बारे में जानकारी दी तो वह उसे जान से मार देगा. सहमी नाबालिग ने घर आकर रोते हुए अपनी मां को घटना के बारे में बताया. परिजन लहूलुहान हालत में पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें आरोप है कि पड़ोसी पूर्व प्रधान के घर के बाहर लगे पेड़ के नीचे बालिका जामुन बिन रही थी. इस दौरान पूर्व प्रधान ने आकर घर में रखे जामुन खिलाने का बालिका को लालच दिया. बालिका के मना करने के बावजूद आरोपी जबरदस्ती पीड़िता को घर के बाहर झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.


आरोपी गिरफ्तार
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details