फर्रुखाबाद: जिले में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर रविवार यानी आज आयोजित होगा. शिविर में शामिल होने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज फर्रुखाबाद के दौरे पर आयेंगे. सपा मुखिया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में संबोधित करने के बाद फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. जिला प्रशासन पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का फर्रुखाबाद दौरा आज - फर्रुखाबाद समाचार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार यानी आज फर्रुखाबाद पहुंचेंगे. वो पार्टी के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
आज फर्रुखाबाद में होंगे अखिलेश यादव.
पूर्व सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने डॉक्टर इमरान अली, डॉक्टर मनोज पांडेय, फार्मेसिस्ट अरविंद कुमार प्रजापति, कक्ष सेवक राकेश कुमार की टीम पूर्व सीएम के साथ रहने के लिए नियुक्त की है. बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की दो यूनिट चिकित्सा टीम के साथ उपलब्ध रहेंगी.