उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 जनवरी के दिन किसानों की मांग मान लेनी चाहिए: अखिलेश यादव - अखिलेश यादव

यूपी के फर्रुखाबाद में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए आंदोलित किसानों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के दिन सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता.
अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता.

By

Published : Jan 25, 2021, 7:56 PM IST

फर्रुखाबाद:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फर्रुखाबाद में सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से डर बढ़ गया है. किसान आंदोलन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार को 26 जनवरी के दिन किसानों की मांग को मान लेना चाहिए और अपने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.

अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी किसान को धान की कीमत नहीं मिली. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने जिले में ही किसानों को सही दाम नहीं दे पाए. इस सरकार में कितने लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए. योगी सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार का काम बस नाम बदलने वाला रहा है. जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है.

गंगा सफाई पर तंज
अखिलेश यादव ने बीजेपी के गंगा सफाई अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के दावे बिल्कुल फेल हैं. गंगा में आज भी गंदगी जमी हुई है. गंगा का जल बहुत ही दूषित है.

'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट'
अखिलेश ने फर्रुखाबाद के व्यापारियों से मिलकर आने वाले समय में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने योगी सरकार के 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' की बात करते हुए व्यापारियों से पूछा कि हमें बताएं कि फर्रुखाबाद में कितना काम हुआ है.

कानून व्यवस्था पर सवाल

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है. अखिलेश ने बदायूं दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए उसे निंदनीय और शर्मसार कर देने वाला बताया.

आजम खां पर बयान
मीडिया के आजम खां पर पूछ गए सवाल के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां हमारी पार्टी के नेता हैं. उन पर सभी मुकदमे फर्जी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details