फर्रुखाबाद: जिले में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वन एवं पर्यावरण विभाग डॉ अरुण कुमार का एक दिवसीय दौरा हुआ. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की और साथ ही कई विभागों का निरीक्षण भी किया. मंत्री द्वारा फीता काटकर अमृत सरोवर का उद्घाटन भी किया गया.
राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी महिला वार्ड व पुरुष वार्ड इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. मंत्रीजी ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज प्राथमिक विद्यालय जखा याकूतगंज बड़पुर ब्लाक का निरीक्षण किया. मंत्री ने विद्यालयों की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों से प्रश्न पूछकर शिक्षण गुणवत्ता और एमडीएम की जानकारी ली.उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए.
मंत्री डॉ अरुण कुमार ने दिया निर्देश, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए
फर्रुखाबाद में डॉक्टर अरुण कुमार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने समीक्षा बैठक कर कई विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल के निरीक्षण के बाद निर्देश दिए कि गांवों में शिक्षा से वंचित बच्चों को तलाशें और स्कूलों में दाखिला दिलाएं.
यह भी पढ़ें:राज्यमंत्री गिरीश यादव बोले, अखिलेश का महंगाई का मुद्दा खोखला, किसी चुनाव में नहीं चला
ग्राम में भ्रमण कर ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो अभी भी शिक्षा से वंचित हैं. उनका तत्काल विद्यालय में दाखिला कराएं. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए. मंत्री ने कहा कि पशुधन भागिता योजना के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को दुधारू गाय देना सुनिश्चित किया गया है. गोशाला निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा गो माता का पूजन किया गया. मंजू लता को एक गाय भी भेंट की गई.
यह भी पढ़ें:लखनऊ के उपकेंद्र नहीं रोक पा रहे लाइन लॉस, अवर अभियंता को निलंबित करने का निर्देश