उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में ठंड लगने से मासूम समेत दो की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में ठंड लगने की वजह से एक मासूम की मौत हो गई. इसके पहले भी जिले में एक व्यक्ति की ठंड की वजह से मौत हो चुकी है.

etv bharat
मासूम की मौत.

By

Published : Dec 31, 2019, 11:28 PM IST

फर्रुखाबाद: भीषण सर्दी की वजह से पांच वर्षीय एक मासूम की मंगलवार सुबह मौत हो गई. इससे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए ठंड से मौत का हवाला देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. जिले में अब तक ठंड लगने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ठंड लगने से मासूम की मौत.

ठंड लगने से हुई मासूम की मौत

  • जहानगंज थाना क्षेत्र के महरूपुर बीजल निवासी रिंकू कुमार अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं.
  • मजदूर रिंकू शासन द्वारा प्राप्त शौचालय में गृहस्थी का सामान रखकर खुली झोपड़ी में जीवन यापन करता है.
  • रिंकू के पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं.
  • खुली झोपड़ी में सर्द हवाओं के बीच उसकी बेटी को ठंड लग गई.

इसे भी पढ़ें-शौचालय की तरफ देश और समाज को ले जाना चाहती है भाजपा: अखिलेश यादव

  • अगले दिन ठिठुरन के चलते बच्ची के हाथ-पैर अकड़ गए.
  • इसके बाद दो बार उल्टी हुई और मोनिका की मौत हो गई.
  • परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details