उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: अब पुलिसकर्मी 'गरुड़' से करेंगे शहर की निगरानी - पुलिसकर्मी गरुंड़ से करेंगे शहर की निगरानी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के बेड़े में पांच अपाचे बाइक मिली हैं. ये बाइकें गरुड़ दस्ते के रूप में मिली हैं, जो आपात स्थितियों में तुरन्त मौके पर पहुंचेंगी.

अब पुलिसकर्मी गरुंड़ से करेंगे शहर की निगरानी.

By

Published : Aug 17, 2019, 10:57 AM IST

फर्रुखाबादः जिले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को गरुंड़ दस्ते के अन्तर्गत पांच बाइकें मिली हैं. मंगलवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र और एएसपी त्रिभुवन सिंह ने गरुंड़ गाड़ियों के दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अब पुलिसकर्मी गरुंड़ से करेंगे शहर की निगरानी.

कम समय में मौके पर पहुंचेगा गरुड़ दस्ता
पहले से चल रही यूपी 100 की चार पहिया वाहन और बाइकें अपराध रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. अब आईजी मोहित अग्रवाल के निर्देश पर जिले में पांच अन्य गरुड़ वाहिनी बाइक पुलिस बेड़े में शामिल की गई हैं, जो कि पूरी तरह से हाईटेक हैं. सूचना मिलते ही कुछ ही पलों में मौके पर पहुंच जाएंगी. गरुड़ बाइक पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, जिनके पास हेलमेट, कैमरा, छोटे शस्त्र समेत बाइक पर सायरन और बत्ती लगी होगी.

इसे भी पढ़ेंः- जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, देखें वीडियो

गरुड़ बाइक के लिए युवा पुलिसकर्मियों को चुना गया है. यह पुलिसकर्मी ग्रामीण व शहरी इलाकों में शिकायत मिलते ही तत्काल जाएंगे. इसके अलावा किसी भी स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर उसकी तलाशी ले सकते हैं. इनका प्रभारी सब इंस्पेक्टर को बनाया गया है.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details