फर्रुखाबाद:जिले में बीते दिनों बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है. गुरुवार को एसपी अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया. पुलिस ने 5 हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कायमगंज थाना (Kayamganj police station) क्षेत्र में 22 सितंबर को एक अज्ञात युवक क शव बोरे में बरामद हुआ था. 23 सितंबर को मृतक युवक की मां राधा रानी, भाई अमित ने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर कपड़ों को देखकर शव की पहचान की थी. शव की शिनाख्त सुमित माथुर पुत्र विनोद माथुर के रूप में हुई थी. शिनाख्त के बाद मृतक युवक की मां ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध कोतवाली कायमगंज में तहरीर दी थी.
पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद पुलिस इस घटना की जांच कर रही थी. एसपी अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) ने गुरुवार को बताया कि सुमित कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा का निवासी था. उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को बोरे मे भरकर फेंका गया था. एसओजी टीम व सर्विलांस टीम ने मोबाइल की कॉल डिटेल निकाला. जिसके बाद सुमित का पड़ोस में रहने वाली निशा खान से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई.