उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में कोरोना पाॅजिटिव का पहला केस आया सामने, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस सामने आने से हड़कंप मच गया है. युवक 7 मई को महाराष्ट्र से ऑटो से जनपद पहुंचा था. वहीं युवक को जांच के लिए कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

संक्रमित युवक को लेने पहुंची टीम
संक्रमित युवक को लेने पहुंची टीम

By

Published : May 9, 2020, 8:50 PM IST

फर्रुखाबाद: देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जनपद में शनिवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. 7 मई को महाराष्ट्र से आए युवक को क्‍वारेंटाइन किया गया था. वहीं पहला कोराना मरीज मिलने से जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है.

एक व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव.

जनपद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से अपने घर ऑटो से आया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने युवक को दो दिन के लिए क्‍वारेंटाइन कर दिया था. युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही एसडीएम अमित आसेरी, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ युवक के घर पर पहुंच गए. संक्रमित युवक को उपचार के लिए कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

एसडीएम अमित आसेरी ने फैजबाग से शमसाबाद जाने वाले मार्ग को हॉटस्पॉट बनाकर पूरे बाजार को बंद करा दिया है. वहीं मीरा दरवाजा क्षेत्र में एक किलोमीटर के एरिया को सैनिटाइज कराने के साथ सील कर दिया गया है. नागरिकों को घर से निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. क्षेत्र में डोर-टू-डोर जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जांच के लिए परिवार के सैंपल लिए गए हैं.

जनपद में 7 मई को युवक महाराष्ट्र से वापस आया था. कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव को सील कराया जा रहा है. वहीं जिस क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमित युवक को रखा गया था, उसे सैनिटाइज किया जा रहा है.

-अमित आसेरी, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details