फर्रुखाबाद: देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जनपद में शनिवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. 7 मई को महाराष्ट्र से आए युवक को क्वारेंटाइन किया गया था. वहीं पहला कोराना मरीज मिलने से जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है.
जनपद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से अपने घर ऑटो से आया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने युवक को दो दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया था. युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही एसडीएम अमित आसेरी, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ युवक के घर पर पहुंच गए. संक्रमित युवक को उपचार के लिए कन्नौज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.