उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग - farrukhabad rajepur news

यूपी के फर्रुखाबाद में भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से जवाबी एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई है.

फर्रुखाबाद में जमीन विवाद में फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज
फर्रुखाबाद में जमीन विवाद में फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By

Published : May 27, 2021, 4:36 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आशा मड़ैया में भूमि विवाद के चलते बीते मंगलवार शाम को जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी. जिसमें गोली लगने से एक मासूम घायल हुआ था. साथ ही दूसरे पक्ष से भी तीन घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ जवाबी मुकदमा दर्ज किया.

8 वर्षीय बच्चे के पैर में लगी गोली

नीलम पत्नी अरविंद निवासी आशा की मढैया ने गांव के ही शेष राम पुत्र रामस्वरूप, हरवीर पुत्र सोबरन, सुधीर पुत्र सोबरन निवासी उदयपुर, पुष्पेंद्र प्रमोद पुत्र ब्रजपाल व विनोद पुत्र सोनपाल के खिलाफ धारा 147, 148, 149 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मारपीट व फायरिंग में नीलम के 8 वर्षीय पुत्र अर्चित के पैर में गोली लगी है.

दूसरे पक्ष से सुधीर पुत्र सोबरन निवासी उदयपुर, शेष राम पुत्र रामस्वरूप, सतीश पुत्र शेषराम, राम पुत्र रामकिशोर, रणबीर पुत्र लालाराम निवासी आशा की मढैया के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है.

मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-दूल्हे की डिमांड पड़ी भारी, न बुलेट मिली न नारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details