फर्रुखाबाद: जिले में पिछले कई वर्षों से लगातार जंगलों में आग लगने का सिलसिला आज तक नहीं रुका है. ताजा मामला फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के रमन्ना गुलजारबाग के जंगलों का है, जहां सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई किलोमीटर के इलाकों में आग फैल गई. आग के उठते धुएं को देखकर पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तकरीबन 2 घंटे तक आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड टीम नाकाम साबित हुई . इसके बाद मौके पर चार फायर ब्रिगेड की अन्य गाड़ियों को भी बुलाया गया. मौके पर पिछले 6 घंटे से लगातार जंगल में आग धधक रही है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
फर्रुखाबाद: रमन्ना गुलजारबाग के जंगल में लगी आग
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में रमन्ना गुलजारबाग के जंगल में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
रमन्ना गुलजारबाग के 1000 बीघा के जंगल में लगी भीषण आग
वहीं आग लगने से आसपास के ग्रामीण बेहद ही परेशान हैं, क्योंकि जंगल के पास रिहायशी इलाके भी हैं और सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. जंगल की आग आसपास के इलाकों मैं फैलती है तो गेहूं की फसल बर्बाद होने की पूरी आशंका बनी हुई है. हर वर्ष गर्मी के शुरुआती दौर में रमन्ना गुलजारबाग के जंगलों में आग लगना एक सामान्य बात बन चुकी है. लेकिन ग्रामीणों के सामने जंगल में लगी आग परेशानी का सबब बनती चली जा रही है.