फर्रुखाबाद जिला अस्पताल के आयुष विंग में लगी आग फर्रुखाबादः जिले के आवास विकास स्थित जिला अस्पताल लोहिया के आयुष विंग में आग लग गई. आयुष विंग के स्टोर रूम में आग लगने की सूचना पर सीएमएस सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आंशका है कि इस हादसे में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयुष विंग के स्टोर रूम में लगी आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से स्टोर रूम में रखा फ्रीज तेज धमाके के साथ फट गया और छत पर लगे चारों पंखे नीचे आ गिरे.
आयुष विंग में तैनात होम्योपैथिक के डॉ. रूपेश गुप्ता ने बताया कि स्टोर रूम में फ्रिज, इनवर्टर समेत महत्वपूर्ण अभिलेख और दवाइयों का भंडारण था. फायर बिग्रेड के दारोगा शिव प्रताप ने बताया कि आयुष विंग में सभी कमरों में ताले पड़े थे. लेकिन, स्टोर रूम में ताला नहीं था. फायर ब्रिगेड के दारोगा के अनुसार अगर ताला बंद होता तो शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आंशका होती. लेकिन वहीं, ताला नहीं लगा है. ऐसे में इस हादसे की कई संभावनाएं हो सकती हैं.
अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेज दी गई थीं. मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. स्टोर रूम में जो भी सामान रखा था, वह जलकर राख हो गया है. अगर आग को पहले से ही बुझाने का प्रयास किया जाता तो इतना नुकसान नहीं होता. हम लोगों ने इनके विभाग के लोगों को ट्रेनिंग दी थी. लेकिन, उसका इस्तेमाल नहीं किया गया. अगर सही समय से छोटी आग बुझाते तो बड़ी आग नहीं लगती और नुकसान नहीं होता. इस हादसे की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ेंःसंभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही, लाइव वीडियो आया सामने