फर्रुखाबाद: जनपद में फायर ब्रिगेड की टीम सैनिटाइजेशन के काम में जुटी है. जनपद में कई स्थानों को सैनिटाइज करने के बाद, अब थानों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. पहली बार फायर ब्रिगेड की टीम अपने रूटीन काम से हटकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. जिले के संभावित संक्रमित स्थान, संवेदनशील स्थल, बाजार, आवासीय स्थल और अन्य स्थानों को चिह्नित कर सैनिटाइज का काम चल रहा है.
कई स्थानों पर हुआ सैनिटाइजेशन
अग्निशमन सेवा ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के कुछ प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइज करने का कार्य किया है. अब फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार थानों के सैनिटाइजेशन के काम में लगी हैं. फायर बिग्रेड अपने कामों के अतिरिक्त पहली बार यह कार्य कर रहा है. सैनिटाइजेशन में सभी संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों, आवासीय कॉलोनियों और अन्य स्थानों जैसे चिकित्सा महाविद्यालय, सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर आदि को प्राथमिकता दी जा रही है.