उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: चिन्हित स्थानों को सैनिटाइज करने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम - फर्रुखाबाद में सैनिटाइजेशन

यूपी के फर्रुखाबाद में फायर ब्रिगेड की टीम सैनिटाइजेशन के काम में जुटी है. पहली बार फायर ब्रिगेड की टीम अपने रूटीन काम से हटकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. जिले के संभावित संक्रमित स्थान, संवेदनशील स्थल को चिह्नित कर सैनिटाइज का काम चल रहा है.

फर्रुखाबाद समाचार.
सैनिटाइजेशन में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम.

By

Published : Apr 25, 2020, 11:25 AM IST

फर्रुखाबाद: जनपद में फायर ब्रिगेड की टीम सैनिटाइजेशन के काम में जुटी है. जनपद में कई स्थानों को सैनिटाइज करने के बाद, अब थानों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. पहली बार फायर ब्रिगेड की टीम अपने रूटीन काम से हटकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. जिले के संभावित संक्रमित स्थान, संवेदनशील स्थल, बाजार, आवासीय स्थल और अन्य स्थानों को चिह्नित कर सैनिटाइज का काम चल रहा है.

कई स्थानों पर हुआ सैनिटाइजेशन
अग्निशमन सेवा ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के कुछ प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइज करने का कार्य किया है. अब फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार थानों के सैनिटाइजेशन के काम में लगी हैं. फायर बिग्रेड अपने कामों के अतिरिक्त पहली बार यह कार्य कर रहा है. सैनिटाइजेशन में सभी संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों, आवासीय कॉलोनियों और अन्य स्थानों जैसे चिकित्सा महाविद्यालय, सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर आदि को प्राथमिकता दी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश जारी
शहरी इलाके को सैनिटाइज करने के पश्चात पंचायत अंतर्गत गांवों को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. डीएम मानेवेंद्र सिंह के अनुसार पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांव की सड़कों, नालियों एवं मंदिरों को सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव में नागरिकों को लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरुरतमंद ग्रामीणों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोई भूखा न रहे.

विशेष सावधानियों का रखा जा रहा ध्यान
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देश पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस काम में इस्तेमाल होने वाले रसायन की मात्रा निर्धारित मानकों के अनुकूल रखने और सैनिटाइजेशन के दौरान जरूरी सावधानियों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details