फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कड़ी कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर गेहूं खरीद में गड़बड़ी किसान सेवा सहकारी समिति के पूर्व सचिव सुशील कुमार अवस्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. डीएम ने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ दस दिन में तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
फर्रुखाबादः भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम की बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में तीन अधिकारियों पर FIR - farrukhabad
उत्तर प्रदेश के जिलों में इस समय सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद जारी है. फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को शिकायत मिल रही थी कि अधिकारी इन क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं खरीद में मनमानी करते हैं. साथ ही लेनदेन का सही रिपोर्ट भी तैयार नहीं करते. लिहाजा डीएम ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए. जांच में भ्रष्टाचार उजागर होते ही उन्होंने बीते 10 दिन में तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
दरअसल, फर्रुखाबाद में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ डीएम मानवेंद्र सिंह की कार्रवाई जारी है. गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर डीएम ने दस दिनों में तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. गेहूं खरीद के मामले में गड़बड़ी मिलने पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर गेहूं क्रय केंद्र कुबेरपुर कुतलूपुर के सचिव प्रदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा डीएम ने किसान सेवा सहकारी समिति खिमसेपुर सचिव सुशील कुमार अवस्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्कालीन निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-यूपी के सरकारी स्कूलों को मिला ग्रेड 1, अब टॉप ग्रेड तक पहुंचाने की तैयारी
उप जिलाधिकारी सदर फर्रुखाबाद द्वारा की गई जांच में पाया गया कि सचिव सुशील कुमार अवस्थी के द्वारा गेहूं क्रय केंद्र किसान सेवा सरकारी समिति के खिमसेपुर पर स्टॉक रजिस्टर, दैनिक क्रय पंजिका, ऑनलाइन टोकन पंजिका आदि नहीं बनाया गया है. मनमाने ढंग से गेहूं खरीद की गई. सुशील कुमार ने गेहूं खरीद में अनियमितता करने के साथ-साथ शासनादेश का उल्लंघन किया गया है.
जांच का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, फर्रुखाबाद को सचिव सुशील कुमार अवस्थी गेहूं क्रय केंद्र किसान सेवा सहकारी समिति खिमसेपुर के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.