उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: फर्जी अध्यापिका के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

फर्जी बीएड डिग्री मामले में फर्रुखाबाद जिले में एक और फर्जी शिक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जनपद में अब तक 10 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 16 शिक्षकों को करीब एक माह पहले बर्खास्त किया गया था.

फर्जी शिक्षका के खिलाफ एफआईआर
फर्जी शिक्षका के खिलाफ एफआईआर

By

Published : Mar 31, 2021, 11:12 AM IST

फर्रुखाबाद: फर्जी बीएड डिग्री मामले में फर्रुखाबाद जिले में एक और फर्जी शिक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में जिले के मऊदरवाजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फर्जी डिग्री मामले में जनपद में अब तक 10 अध्यापकों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सत्र 2005 की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 16 शिक्षकों को करीब एक माह पहले बर्खास्त किया गया था. जिलाधिकारी के आदेश पर इन शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी की मुकदमा विभिन्न थानो में दर्ज कराए जा रहे हैं.

इसी के तहत बीते दिन खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद शिव शंकर मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय रूपपुर मंगली की अध्यापिका अर्चना निवासी अलावलपुर मोहम्मदाबाद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर शिक्षिका अर्चना के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. अभी भी 6 फर्जी शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details