उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला, दो नामजद व 30 अज्ञात पर FIR - फर्रुखाबाद न्यूज

फर्रुखाबाद जिले में चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों और 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना के संबंध में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला
पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला

By

Published : Apr 3, 2021, 9:13 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों और 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना के संबंध में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, पुलिस चौकी नीव करोरी के इंचार्ज दारोगा मोहित मिश्रा, सिपाही रविन्द्र यादव, दीपक चौधरी व दिव्यांशु के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बिना नंबर की बाइक को पकड़ा तो उसके समर्थन में 25 से 30 लोग आ गए. उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरोप है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की थी.

इसे भी पढ़ें:-अमरोहा में मुठभेड़ के दौरान दारोगा व सिपाही को लगी गोली

घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा ने सत्यभान पुत्र रामसेवक, अमित राजपूत पुत्र बलिस्टर व 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुकदमे की विवेचना दारोगा दिवाकर प्रसाद सरोज को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details