उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो की जांच के बाद रिश्वत मांगने वाले सिपाही पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद में रिश्वत मांगने वाले सिपाही का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उसे निलम्बित कर दिया था. वहीं जांच के बाद अब सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
रिश्वत मांगने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Nov 8, 2020, 1:37 PM IST

फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में लकड़ी व्यापारी से रिश्वत मांगने वाले सिपाही का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर प्रकरण की जांच सीओ को दी थी. वहीं अब जांच में दोषी पाए जाने के बाद सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

दरअसल, राजापुर थाना में तैनात सिपाही देवेंद्र धर्मेंद्र यादव का 19 अक्टूबर को एक लकड़ी व्यापारी से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में सिपाही व्यापारी से लकड़ी काटने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. जब व्यापारी ने कहा कि उसने कटान बंद कर दिया है और अब वह लकड़ी नहीं कट पाएगा. इस पर सिपाही ने कहा कि जब तक वह थाने में रहेगा बिना पैसे दिए लकड़ी नहीं काटने देगा.

वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने सिपाही धर्मेंद्र यादव को निलंबित कर और सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे. सीओ ने मामले की जांच की. इसमें सिपाही का ऑडियो सही पाया गया. जांच रिपोर्ट सही आने पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने सिपाही धर्मेंद्र यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इससे पहले तत्कालीन थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार का भी रुपए लेकर काम न होने पर उसे लौटाने की बात का ऑडियो वायरल हुआ था. इस पर पुलिस अधीक्षक ने जयंती प्रसाद गंगवार से थानाध्यक्ष का चार्ज छीन लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details