फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार ने अवैध कब्जे और भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिसके अंतर्गत डीएम के आदेश पर फर्जी अभिलेखों से अपने नाम जमीन दर्ज कराने के मामले में दो भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा दो सहयोगी लेखपालों को भी निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद जनपद में हड़कंप मच गया है.
जनपद में फर्जी चकबंदी के आदेशों के आधार पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर सरकारी भूमि पर कब्जे का भूमाफिया का रैकेट काफी दिनों से चल रहा है. विगत दो सप्ताह में एसडीएम व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की संयुक्त जांच से ऐसे लगभग आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं. इसी क्रम में एसओसी व एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार गांव तेरा परगना में रामशंकर यादव निवासी ग्राम रोहिला के नाम चकबंदी आदेशों के फर्जी होने की पुष्टि हो गई है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने कूटरचना कर 9 एकड़ जमीन को अपने नाम दर्ज कराने पर राम शंकर यादव के खिलाफ भूमाफिया की कार्रवाई की है. इस 54 लाख 65 हजार की भूमि के अभिलेखों में हेरफेर करने वाले सहयोगी लेखपाल जाहार सिंह व बालकराम को भी निलंबित कर दिया गया है.