फर्रुखाबादः जिले में एसपी नेता अरशद जमाल सहित 20 लोग आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं. उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी के पूर्व विधायक के बेटे अरशद जमाल सहित 20 पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल मोहम्मदाबाद कोतवाली के दारोगा अजय कुमार ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि एसपी नेता अरशद जमाल सिद्दीकी पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे हैं. अरशद जमाल भोजपुर 195 विधान सभा से टिकट की एसपी से दावेदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- BJP में शामिल होने के बाद पहली बार मुलायम से मिली अपर्णा यादव, पैर छूकर लिया आशीर्वाद