उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में तीन फर्जी शिक्षकों पर FIR - फर्रुखाबाद खबर

यूपी के फर्रुखाबाद में 51 शिक्षकों की डिग्रियां एसआईटी जांच में फर्जी निकली थीं. इनमें से 22 शिक्षकों को बीते दिनों बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं अब डीएम के आदेश पर तीन शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

etv bharat
शिक्षा विभाग ने बर्खास्त तीन फर्जी शिक्षकों पर दर्ज कराई FIR

By

Published : Jun 30, 2020, 4:45 PM IST

फर्रुखाबाद: अनामिका शुक्ला फर्जी शिक्षिका भर्ती प्रकरण के बाद से ही फर्रुखाबाद जिले में फर्जी शिक्षकों के पाए जाने का सिलसिला जारी है. हालांकि अब एसआईटी जांच में फर्जी पाए गए 22 शिक्षकों को बर्खास्त करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना शुरू हो गई है. नवाबगंज में दो और राजेपुर ब्लाक में एक शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा 2004-05 की डिग्री से जिले में नौकरी पाए 51 शिक्षकों की डिग्रियां एसआईटी जांच में फर्जी निकली थीं. इनमें से 22 शिक्षकों को बीते दिनों बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन बीएसए के निर्देश के बावजूद भी बीईओ ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया. इसके बाद डीएम के आदेश पर बीईओ नवाबगंज ललित मोहन पाल ने प्राथमिक विद्यालय मिल्किया पहाड़पुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा और प्राथमिक विद्यालय बमरुलिया के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार के खिलाफ नवाबगंज थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं राजेपुर बीईओ रमेश चंद जौहर ने बताया कि बड़ागांव परतापुर के सहायक अध्यापक हरनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

तीन अन्य शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी
बीईओ नवाबगंज ललित मोहन के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर के प्रधानाध्यापक कमरुद्दीन सिद्दीकी और प्राथमिक विद्यालय सिलसंडा के प्रधानाध्यापक गया प्रसाद के खिलाफ भी जल्द रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. उधर, बीईओ कमालगंज ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अभयपुर नगरिया के शिक्षक आदेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश जिला मुख्यालय से मिल चुके हैं. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.

फर्रुखाबाद फर्जी शिक्षकों का बनता जा रहा गढ़
उत्तर प्रदेश का फर्रुखाबाद जिला फर्जी शिक्षकों का गढ़ बनता जा रहा है. अनामिका शुक्ला प्रकरण के तहत पाई गई फर्जी शिक्षिका सुप्रिया जाटव फर्रुखाबाद निवासी है. इस पूरे मामले का मास्टर माइंड पुष्पेंद्र जनपद में फर्जी अभिलेखों के आधार पर शिक्षक था. इनके अलावा यहां संध्या द्विवेदी, निधि गुप्ता, उर्दू शिक्षक पवन कुमार फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाएं मिल चुकी हैं. फिलहाल फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details