फर्रुखाबाद: अनामिका शुक्ला फर्जी शिक्षिका भर्ती प्रकरण के बाद से ही फर्रुखाबाद जिले में फर्जी शिक्षकों के पाए जाने का सिलसिला जारी है. हालांकि अब एसआईटी जांच में फर्जी पाए गए 22 शिक्षकों को बर्खास्त करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना शुरू हो गई है. नवाबगंज में दो और राजेपुर ब्लाक में एक शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा 2004-05 की डिग्री से जिले में नौकरी पाए 51 शिक्षकों की डिग्रियां एसआईटी जांच में फर्जी निकली थीं. इनमें से 22 शिक्षकों को बीते दिनों बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन बीएसए के निर्देश के बावजूद भी बीईओ ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया. इसके बाद डीएम के आदेश पर बीईओ नवाबगंज ललित मोहन पाल ने प्राथमिक विद्यालय मिल्किया पहाड़पुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा और प्राथमिक विद्यालय बमरुलिया के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार के खिलाफ नवाबगंज थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं राजेपुर बीईओ रमेश चंद जौहर ने बताया कि बड़ागांव परतापुर के सहायक अध्यापक हरनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.