फर्रुखाबाद:जिले में सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे और प्रतिनिधि के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इनके खिलाफ कोरोना महामारी के दौरान अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर पोस्ट डालने का आरोप है.
दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात महिला दारोगा सीमा पटेल ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें ताकीपुर का सिपाही कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप, फर्रुखाबाद जिला प्रशासन का स्पष्ट षड़यंत्र के स्क्रीनशॉट के आधार पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है.
इसके अलावा अन्य फेसबुक स्क्रीनशॉट की भी अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 7 मई को जांच की गई, जिसके बाद साइबर क्राइम से रिपोर्ट मांगी गई. जांच में पाया गया कि दिलीप कुमार भारद्वाज और राहुल राजपूत ने गलत स्क्रीनशॉट फेसबुक में पोस्ट किए हैं, जिससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है.
ये है पूरा मामला-
कानपुर में तैनात एक सिपाही पिछले दिनों पत्नी के साथ बाइक से मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक गांव ताकीपुर आया था. इसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद सिपाही पत्नी को लेकर कानपुर वापस लौट गया.