उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2023 में नेताओं को महंगी पड़ी खातिरदारी, आचार संहिता उल्लंघन की FIR दर्ज - फर्रुखाबाद में आचार संहिता का उल्लंघन

फर्रुखाबाद में ईद के दिन विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने जलपान स्टॉल लगाया था. जिसमें वितरण के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई. जिसमें पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने में मुकदमा कायम किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 3:59 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में शनिवार को ईदगाह के निकट प्रत्याशियों को जलपान के स्टॉल लगाना महंगा पड़ गया है. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल, सपा प्रत्याशी एकता चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम, सपा नेता डॉ. नवल किशोर, कैंसर सर्जन एवं व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव, निर्दलीय प्रत्याशी राधा श्रीवास्तव के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपियों में मनोज अग्रवाल, डॉ. नवल किशोर शाक्य, अंकुर श्रीवास्तव चुनाव प्रत्याशी नहीं है. यह लोग प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

आचार संहिता उल्लंघन की FIR दर्ज


रिपोर्ट के मुताबिक नगर में मजिस्ट्रेट ने बीते दिन मोहल्ला बीबीगंज स्थित नई ईदगाह के निकट उक्त आरोपियों ने ईद के दिन जलपान के स्टॉल लगाए थे. आरोपी स्टाल पर सूक्ष्म जलपान वितरित करा रहे थे. जिससे स्टाल स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, भगदड़ से लोगों की मौत हो सकती थी. आरोपियों को सूक्ष्म स्तर से खाने का स्टाल लगाकर सूक्ष्म जलपान वितरित करने की कोई अनुमति प्रदान नहीं की गई थी. नगर मजिस्ट्रेट ने जांच के बाद पाया कि यह काम आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. जिससे कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती थी. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता की धारा 188 व 171एच के तहत मुकदमा कायम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details