उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरी मामले में 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद जिले में अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है. इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

By

Published : Dec 31, 2020, 2:24 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अधिशासी अभियंता के निर्देशन में लकूला उपकेंद्र की ओर से टीम ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत 8 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. सभी के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

अवर अभियंता अजय बाबू ने बताया कि शहर क्षेत्र में टीम के साथ चेकिंग की. जिसमें बाग लकूला निवासी ईश्वरदयाल, माधवपुर निवासी पुष्पेंद्र, शांतिनगर कादरीगेट निवासी रौनक दीक्षित, अनिल कुमार पाठक, राजेश दीक्षित, संदीप मिश्रा, मोहल्ला बालाजीपुरम निवासी उर्मिला व सुधा सिंह के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई.

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में काफी समय से लाइनलास की शिकायत मिल रही थी, इसलिये अभियान चलाया गया. अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है. बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए हैं. कहा कि व्यावसायिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दी गई है. व्यावसायिक उपभोक्ता अपना पंजीकरण कराकर छूट की योजना का लाभ ले सकते हैं.

जनवरी से नवंबर तक लगभग 250 किसानों को छूट में कनेक्शन स्वीकृत किए गए थे. बाद में सरकार ने छूट का लाभ देने से इनकार कर विद्युत सामग्री रोक दी. इससे किसानों की लाइनें नहीं बन सकीं और स्टोर में सामान भी जारी नहीं किया गया. फसलों के लिए किसानों ने पूरा पैसा जमा कर लाइनें बनाने के लिए सामग्री आवंटित करा ली. कुछ किसान अभी भी पूरा पैसा जमा नहीं कर सके. इससे उन्हें स्टोर से सामान नहीं मिल पा रहा है. अधिशासी अभियंता स्टोर्स समरनाथ ने बताया कि सरकार ने किसानों की छूट पर कोई भी सामग्री देने पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details