उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने के मामले में 30 पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी रेलवे पुलिस - फर्रुखाबाद की खबरें

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज अदा करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आरपीएफ थाने पर हंगामा किया था और हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पढ़ने की धमकी दी. वहीं, अब पुलिस ने मामले में 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 27, 2023, 8:12 PM IST

फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने की फोटो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार देर रात आरपीएफ थाने का घेराव किया था. इस दौरान कार्रवाई की मांग करते हुए हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी गई थी. हिंदू महासभा के हस्तक्षेप के बाद आरपीएफ थानें में 30 लोगों के खिलाफ सोमवार को एफआईआर पंजीकृत की गयी है. रेलवे पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने दोपहर में नमाज पढ़ी थी. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो वायरल होने के बाद हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार शाम को आरपीएफ थाने का घेराव कर हंगामा किया था.

युवा प्रदेश अध्यक्ष ने रिपोर्ट न लिखने पर स्टेशन पर सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालिसा पढ़ने की चेतावनी दी थी. इसको गंभीरता से लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने विमलेश मिश्रा की तहरी पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इसमें कहा कि प्रतिबंधित, सार्वजनिक स्थल पर नवाज अदा कर अतिचार करते हुए यात्रियों व वहां मौजूद सभी जनता के लोगों में आक्रोस उत्पन्न किया गया. आरपीएफ पुलिस ने वायरल फोटो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.

गौरतलब है कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही नमाज अदा होने वाले स्थल के सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की थी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि यहां कोई कैमरा नहीं लगा है. वहीं, प्रदर्शन के बाद सोमवार ने पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details