उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट और फायरिंग मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 10 के खिलाफ FIR दर्ज - 2 parties clash in electoral rivalry in farrukhabad

यूपी के फर्रुखाबाद में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फर्रुखाबाद पुलिस
फर्रुखाबाद पुलिस

By

Published : May 17, 2021, 3:00 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता, उसके परिजनों ने पूर्व प्रधान के परिजनों के साथ मारपीट पथराव और फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके 10 परिजनों और समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल भी तेज कर दी है.

जानें पूरा मामला
जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी पूर्व प्रधान बालक राम के पुत्र ऋषिपाल ने थाना पुलिस को सूचना दी कि वह ग्राम पट्टीदारापुर से दावत खाकर अपने भाई ब्रह्मपाल और भतीजी साधना के साथ गांव लौट रहा था. लगभग 8 बजे गांव में घुसते ही अपने घर के सामने खड़े पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत, राकेश और पंचम, वकील, सचिन, शिवम, राहुल, अंकित और अभिषेक, आलोक और कुछ अज्ञात लोगों ने पुरानी चुनावी रंजिश में आरोपियों ने ऋषिपाल के साथ घेराबंदी कर लातघूसों और डंडो से मारपीट कर दी. जब वह जान बचाकर भगा तो रमेश रमेश ने पीछे से फायरिंग कर दी.

तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 149, 323, 504, 341 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच दारोगा सुबोध कुमार को दी गयी है. उपनिरीक्षक राजेश कुमार पुलिस नें फोर्स के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details