फर्रुखाबाद: जिले में दो और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कंपिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. आगरा डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सत्र 2005 की फर्जी B.Ed डिग्री से नौकरी करने वाले तीन शिक्षकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज ने तहरीर दी थी. इसमें दो फर्जी शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
फर्जी डिग्री मामले में दो फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज - फर्रुखाबाद न्यूज
फर्रुखाबाद में जिले में दो और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ कंपिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिले में अब तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की सत्र 2005 फर्जी बीएड से नौकरी करने वाले 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
इसे भी पढें : फर्रुखाबाद: तीन भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कायमगंज ब्लॉक के बीईओ वेगीश गोयल ने प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के सहायक अध्यापक मनोज कुमार निवासी मोहल्ला काजी नील कोठी थाना अलीगंज प्राथमिक विद्यालय आजमनगर के सहायक अध्यापक कुंवर सिंह निवासी मोहल्ला गुलाम हुसैन थाना अलीगंज जिला एटा के खिलाफ कंपिल थाने में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला निधि के शिक्षक जितेंद्र सिंह निवासी दत्तू नगला कायमगंज के खिलाफ कोतवाली कायमगंज में तहरीर दी.
कंपिल थाने में मनोज कुमार सिंह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली. जबकि, कायमगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. जिले में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के 2005 डिग्री की फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी करने वाले 14 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हो चुकी है.