फर्रुखाबाद: शहर में बवाल के बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर 500 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही शहर कोतवाली पुलिस और मऊदरवाजा थाना पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है.
फर्रुखाबाद: 500 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज - वीडियो फुटेज
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
उपद्रवियों को पुलिस ने वीडियो और फोटो को आधार पर पकड़ा.
वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर उपद्रवियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. टाउन हॉल तिराहा से ही पुलिस ने बवाल की आशंका को देखते हुए वीडियो बनवाना शुरू कर दिया था. घूमना बाजार में पुलिसकर्मियों ने भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाए हैं. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी
इसे भी पढ़ें-सीतापुरः CAA-NRC के विरोध में बाजार बंद, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद