फर्रुखाबाद:जनपद में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 से अधिक शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अब उनसे वेतन की रिकवरी की तैयारी भी चल रही है.
फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का बीएड का वर्ष 2004-05 का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर परिषदीय और बेसिक स्कूलों में नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय से संबंधित फर्जी बीएड डिग्री की मदद से जिले में नौकरी पाने वाले 25 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था. अब विभिन्न थानों में इन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही शिक्षकों से वेतन रिकवरी की तैयारी भी चल रही है. उन्होंने बताया कि एसटीएफ की सूची में 2 शिक्षक पाए गए थे. उन्हें भी बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जबकि फर्जी शिक्षकों की सूची में 7 शिक्षकों के नाम शामिल थे. इनमें तीन के खिलाफ एफआईआर कर दी गई है और 4 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.एसआईटी की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक पद पर चयनित अभ्यार्थियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई थी. परिषद ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारियों को फर्जी शिक्षकों की सूची भेजी थी. उन्हें नियमानुसार कार्रवाई करने और उनकी सेवा समाप्त करके उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे.