उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में दो पक्षों में जलकर चले ईट पत्थर, वीडियो वायरल - farrukhabad news

फर्रुखाबाद में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है रहा है. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. वहीं पुलिस नें कई लोगों को हिरासत में लिया है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : Jul 6, 2021, 7:39 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में मऊदरबाजा क्षेत्र के रकाबगंज में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है रहा है. ईट पत्थर चलने से सड़क पर जाम लग गया. घटना के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मामले में पुलिस नें कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

वायरल वीडियो
रकाबगंज निवासी चन्द्रशेखर गिहार का पुत्र प्रेम गिहार गैस लेनें गया था. आरोप है कि प्रेम के साथ मोहल्ला कटरा बक्शी निवासी रहीस और तौफीक नें मारपीट की. प्रेम ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. प्रेम की पिटाई से आक्रोशित उसके परिजन लाठी-डंडे लेकर दुकान पर पहुंच गए. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों नें पथराव कर दिया. कुछ देर में दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. पथराव के चलते मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल

प्रेम की मां रुक्मणी नें पुलिस को तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष से एक युवती नें पुलिस को तहरीर दी है, जिसमे आरोप है कि युवक प्रेम उनके घर के बाहर कई दिनों से बैठता था. मंगलवार दोपहर उसने भद्दी-भद्दी बातें की. जब उससे उसके भाई नें आपत्ति जताई तो वह अपनी तरफ से 10 से 12 लोगों को लेकर आ गया. उन्होंने मारपीट और पथराव किया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ नितेश कुमार, थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह आदि मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल की. पुलिस नें मौके से सुफियान निवासी रकाबगंज, इब्राहिम और रहीस के साथ ही कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details