उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : को-ऑपरेटिव बैंक की बैठक में भिड़े सपा-भाजपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे - फर्रुखाबाद न्यूज

फर्रुखाबाद जिले में को-ऑपरेटिव बैंक की मासिक बैठक के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई सपा और भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. इस दौरान नेताओं ने कुर्सी और मेजों को तोड़ दिया.

मंच पर लगी कुर्सिंया फेंकते आक्रोशित कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 3, 2019, 2:30 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में को-ऑपरेटिव बैंक की मासिक बैठक के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई सपा और भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. इस दौरान नेताओं ने कुर्सी और मेजों को तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में भारी संख्या में आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, रविवार को फतेहगढ़ में डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक में मासिक बैठक की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान गेट के निकट बैंक कर्मी सदस्यों के पहचान पत्र को देखकर रजिस्टर में नाम दर्ज कर रहे थे. इस दौरान फतेहगढ़-फर्रुखाबाद थोक एंव फुटकर सहकारी उपभोक्ता भंडारण लिमिटेड रेटगंज की अध्यक्ष रीना कटियार के पति भाजपा नेता विमल कटियार ने आरोप लगाया कि बैठक में प्रवेश करने के लिए सिर्फ बीजेपी समर्थकों के ही पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं. सपा के पूर्व सांसद और फर्रुखाबाद डिस्टिक को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष छोटे सिंह यादव के समर्थकों को बिना पहचान पत्र देखे ही एंट्री कराई जा रही है.

घटना की जानकारी देते भाजपा सांसद मुकेश राजपूत.

इसी बात पर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. कई कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. मारपीट में कन्नौज बैंक के सदस्य दिगंबर यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान समेत चार कार्यकर्ता घायल हो गए. भाजपा नेताओं की संख्या अधिक देख पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव व अन्य सदस्य बैंक परिसर के अंदर जाकर गेट पर ताला बंद कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित बीजेपी नेताओं ने बाहर खड़ी छोटे सिंह यादव की कार पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया.

भापजा नेता विमल कटियार ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर दिगंबर सिंह यादव व पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ने उनको थप्पड़ जड़ दिया था. साथ ही उनके कार्यकर्ताओं ने पत्थर मारकर नगर अध्यक्ष का सर फोड़ दिया. वहीं दिगंबर सिंह ने भाजपा नेताओं पर दबंगई कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि फिलहाल बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अगर किसी पक्ष की तरफ से तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details