उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः कैबिनेट मंत्री के करीबी और विधायक के समर्थकों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - फर्रुखाबाद में मारपीट का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जमीनी विवाद में कैबिनेट मंत्री के करीबी और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री के करीबी और विधायक के समर्थकों के बीच मारपीट.

By

Published : Sep 6, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 10:58 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में जमीनी विवाद में कैबिनेट मंत्री के करीबी और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे और डाठी-डंडे चले. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

  • कैबिनेट मंत्री के करीबी और विधायक के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट.
  • प्लाॅट पर कब्जे को लेकर दोनों में चल रहा था विवाद.

जानकारी के अनुसार, शहर के आवास-विकास काॅलोनी निवासी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के करीबी हैं. वह ठेकेदारी आदि का काम भी करते हैं. वहीं, पिछले कई दिनों से डिग्गी ताल निवासी एक विधायक के करीबी अन्नु दुबे से एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर उनका विवाद चल रहा है.

बताया जाता है कि पार्टी की बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही अन्नू दुबे घर के पास पहुंचे. वहां अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद राजीव चतुर्वेदी ने अन्नू को रोक लिया. इसके बाद उनकी लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.

इस दौरान आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. काफी मशक्त के बाद पदाधिकारियों ने उन्हें बचाकर घर पहुंचाया. कोतवाली प्रभारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details