फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोरोना वायरस से जहां लोगों को कुछ निजात मिल रही थी. तब अब जिले में वायरल फीवर ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. कमालगंज ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं. जहां कई घरों को वायरल फीवर ने अपने चपेट में ले लिया. इनमें शायद ही ऐसा कोई घर हो. जहां बुखार से पीड़ित मरीज चारपाई पर न पड़ा हो. वहीं बुखार के चलते क्षेत्र के 3 गांव में अधिक लक्षण वाले 27 लोगों की डेंगू जांच की गई थी. जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 5 लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने से गांव में हलचल मच गई. ऐसे हालात तब हैं और भी गंभीर हो जाते हैं. जब मरीजों को चिकित्सा सुविधा नसीब न हो रही है.
कमालगंज थाना क्षेत्र के मूसाखिरिया, पतोंजा और कोठी गांव में लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर घर में बुखार के मरीज इन गांवों में मिल जाएंगे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ रही है. गांव में बुखार से पीड़ित लोगों का कहना है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है. हम प्राइवेट इलाज कराने को मजबूर हैं. गांव में ज्यादा से ज्यादा घरों के लोग बुखार से पीड़ित है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.