उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव में तेजी से फैल रहा बुखार...सैकड़ों लोग बीमार, इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में लगातार मिल रहे बुखार के मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गांवों में तेजी से बुखार फैलने से लोग काफी परेशान हैं. कमालगंज थाना क्षेत्र के मूसाखिरिया, पतोंजा और कोठी गांव में लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर घर में बुखार के मरीज मिल रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम पर इलाज के नाम पर खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ने का आरोप लग रहा है.

मरीज.
मरीज.

By

Published : Sep 4, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 1:02 PM IST

फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोरोना वायरस से जहां लोगों को कुछ निजात मिल रही थी. तब अब जिले में वायरल फीवर ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. कमालगंज ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं. जहां कई घरों को वायरल फीवर ने अपने चपेट में ले लिया. इनमें शायद ही ऐसा कोई घर हो. जहां बुखार से पीड़ित मरीज चारपाई पर न पड़ा हो. वहीं बुखार के चलते क्षेत्र के 3 गांव में अधिक लक्षण वाले 27 लोगों की डेंगू जांच की गई थी. जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 5 लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने से गांव में हलचल मच गई. ऐसे हालात तब हैं और भी गंभीर हो जाते हैं. जब मरीजों को चिकित्सा सुविधा नसीब न हो रही है.

कमालगंज थाना क्षेत्र के मूसाखिरिया, पतोंजा और कोठी गांव में लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर घर में बुखार के मरीज इन गांवों में मिल जाएंगे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ रही है. गांव में बुखार से पीड़ित लोगों का कहना है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है. हम प्राइवेट इलाज कराने को मजबूर हैं. गांव में ज्यादा से ज्यादा घरों के लोग बुखार से पीड़ित है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.

जानकारी देते मरीज.


ग्रामीणों के मुताबिक 100 से ज्यादा लोग यहां बीमार हैं. विकासखंड क्षेत्र कमालगंज में बुखार ने पूरी तरह से पैर फैला लिया है. वर्तमान समय में कई गांव बुखार की चपेट में आ गए हैं. जिससे क्षेत्र के लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. बुखार से राजेपुर सराय मैदा गांव में बीते दिनों 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीमें कमालगंज ब्लॉक के कई गांव में पीड़ितों की जांच कर रही है, लेकिन वे खानापूर्ति कर चली जाती हैं. जहानगंज क्षेत्र में भी डेंगू के 5 मरीज मिले हैं. गांव में पीड़ितों की जांच कर दवाइयां भी बांटी गई.



इसे भी पढे़ं-आगरा में डेंगू की दस्तक से अलर्ट जारी, कूलर में लार्वा मिलने पर 100 लोगों को नोटिस

Last Updated : Sep 4, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details