फर्रुखाबादःजिला मुख्यालय पर बने पोस्टमार्टम हाउस के कमरों का ताला तोड़कर कमरे में लगी एसी को रविवार की रात चोर लेकर फरार हो गए. चोरी की इस वारदात के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
गौरतलब है कि फतेहगढ़ कोतवाली से आधा किलोमीटर की दूरी पर पोस्टमार्टम हाउस बना हुआ है. इसके पास ही जिला पूर्ति कार्यालय भी है. रात में पुलिस गस्त करती है. साथ ही विभाग के दो चौकीदार भी हमेशा तैनात रहते हैं. इसके बावजूद भी रविवार की रात पोस्टमार्टम हाउस में लगी 2 एसी को चोर निकाल कर फरार हो गए. चोरी की सूचना पर मौके पर सीएमओ अवनींद्र कुमार के साथ पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस की जांच पड़ताल में पोस्टमार्टम हाउस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए. इसके बाद चोरों की गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है.