फर्रुखाबाद : प्रकाश पर्व दिवाली पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें खुद या किसी और की लापरवाही से कई लोगों के जीवन में अंधेरा छा जाता है. या फिर कोई न कोई ऐसी घटना घट जाती है, जो ताउम्र भुलाए नहीं भूलती. कुछ ऐसा ही हुआ है फर्रुखाबाद में एक युवक के साथ. त्योहार की खुशी मना रहे युवक के मुंह में रॉकेट घुस गया. य़ुवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
युवक को जिला अस्पताल लेकर भागे दोस्त
थाना कादरी गेट के ग्राम पपियापुर निवासी 22 वर्षीय अतुल शाक्य पुत्र ईश्वर दयाल शाक्य ने बताया कि दिवाली की रात डीजे पर डांस कर रहा था. उसी समय जम्हाई आने पर मुंह खोला तो उसी दौरान रॉकेट मुंह में घुस गया. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. युवक के साथियों ने युवक के मुंह से रॉकेट निकाला और उसे जिला अस्पताल ले गए. युवक के मुंह में रॉकेट घुसने से अंदर घाव हो गया था. ईएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने घायल युवक का उपचार किया. डॉक्टर के मुताबिक युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.