उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने लगा ली फांसी, पुलिस जांच में जुटी - hanged after an altercation with husband

फर्रुखाबाद में पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि सुमन की बीती रात पति से कहासुनी हो गई थी. इस कारण वह काफी दुखी थी. सुबह मौका मिलते ही वह फंदे से लटक गई. पुलिस उसके पति और देवर को फिलहाल हिरासत में ले कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
hanged

By

Published : Mar 7, 2022, 8:58 PM IST

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला में पति से झगड़ा के बाद पत्नी सुमन राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि रोज की तरह सुमन का पति प्रदीप राजपूत सुबह 8 बजे घर के पीछे ही खेत में आलू की खुदाई करने चला गया और उसकी सास भी घास लेने खेतों में चली गई.

इसी बीच सुमन छप्पर की बल्ली में शाल का फंदा गले में डालकर लटक गई. करीब 10 बजे सुमन के बच्चे ने मां को लटकता हुआ देखा और रोने लगा. तब घटना की जानकारी प्रदीप को मिली. वह सुमन को लेकर सीएचसी कमालगंज ले गया, जहां डॉक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : साली के चक्कर में जीजा की हुई पिटाई, ये है मामला...

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने प्रदीप और उसके छोटे भाई उदयवीर को हिरासत ले लिया है. बताया जाता है कि बीती शाम सुमन और प्रदीप में कहासुनी हो गई थी जिससे सुमन काफी दुखी थी. 6 वर्ष पूर्व सुमन का विवाह प्रदीप से हुआ था. उसके तीन बच्चे भी हैं. 25 वर्षीय सुमन जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम निकामतपुर निवासी लज्जाराम की पुत्री थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details