फर्रुखाबाद:जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अनपढ़ दूल्हे से युवती ने शादी से इनकार कर दिया. द्वारचार के दौरान युवती के भाई ने दूल्हे से पैसे गिनवाए. लेकिन, वह गिन नहीं पाया. इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो उसने अनपढ़ दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लाई. कोतवाली में कई घंटे पंचायत चलती रही. लेकिन, कोई हल नहीं निकला. बाद में तय हुआ कि दोनों पक्षों का जो खर्च हुआ है, वह कोई किसी को लेन-देन नहीं करेगा. इसके बाद बारात लौट गई. यह जानकारी पुलिस अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद ने दी.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुरुवार शाम को नाश्ता होने के बाद हंसी-खुशी बारात चढ़ी. इसके बाद बाराती खाना खाने लगे. रात करीब 12 बजे द्वारचार की रस्म शुरू हुई. युवती के भाई को शक हुआ कि दूल्हा बिना पढ़ा लिखा है. भाई ने द्वारचार में रखे पैसे देते हुए पंडित जी से कहा कि दूल्हे से गिनवाइए. पंडित जी ने जब दूल्हे को पैसे दिए तो वह नहीं गिन सका. दुल्हे को 10 के नोट और 10 रुपये की रेजगारी दी गई थी. गिनती न कर पाने पर युवती के भाई ने पूरी बात अपनी बहन और परिजन को बताई. इस पर युवती ने कहा कि जिंदगी का मामला है, इसलिए वह अनपढ़ के साथ शादी नहीं करेगी. इस पर अधिकतर बराती चले गए.