फर्रुखाबाद: जिले में अवैध टेंपो स्टैंड पर सवारियां बैठाने को लेकर दो टेंपो चालकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों टेंपो चालकों की मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट देखने के लिए राहगीर तमाशबीन बने रहे. वायरल वीडियो कमालगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, दो टेंपो चालक आपस में सवारियों को लेकर जमकर मारपीट कर रहे हैं.वहीं, भीड़ तमाशा देख रही है. बचाव तो दूर की बात है भीड़ इस मारपीट का आनंद ले रही है. इनके आसपास पुलिस भी दिखाई नहीं दे रही है.