फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शिक्षक महेश सिंह राठौर ने पर्यावरण शुद्ध करने के इरादे से फूलबाग पार्क बनाकर लोगों के सामने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की है. चार बीघा जमीन में फैले इस पार्क में बड़ी संख्या में लोग टहलने आते हैं. पार्क में 15 से अधिक प्रजाति के फूल और फलदार वृक्ष हैं. पर्यावरण को ऑक्सीजन देने की प्रतिबद्धता को देख पूर्व जिलाधिकारियों ने उन्हें कई बार पुरस्कृत किया है. महेश सिंह को पर्यावरण संरक्षण के लिए आत्मा योजना का पुरस्कार भी मिल चुका है. 2019 में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उनको सम्मानित कर चुके हैं.
जनपद के राजेपुर क्षेत्र से गुजरने वाले बरेली हाईवे के पास तुषौर गांव के रहने वाले महेश सिंह राठोर पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजेपुर में टीचर हैं. उन्होंने यहां अपने पिता वीरपाल सिंह की याद में बगीचा बनाया है. इसकी सुंदरता के चलते लोग अब इसे पार्क भी कहने लगे हैं. यह पार्क पूरे जनपद को पर्यावरण संरक्षण के प्रेरित कर रहा है. बगीचे में लगभग सभी प्रकार के फूलों का समागम है.
कई डीएम के लगाए पौधे वृक्ष बने:महेश सिंह राठोर ने बताया कि कई प्रशासनिक अधिकारी इस बगीचे में स्वयं जाकर पौधे लगा चुके हैं, जो अब वृक्षों में तब्दील हो गए हैं. पर्यावरण संरक्षण की नजीर बना यह बगीचा कभी अधिकारियों की तो कभी क्षेत्रवासियों की सैरगाह बना हुआ है. बगीचे में पौधे लगाने का शुभारंभ तत्कालीन जिलाधिकारी के. धन लक्ष्मी ने फीता काटकर किया था. इसके बाद भी वह कई बार बगीचे गईं और पौधे रोपे.
15 से अधिक प्रजाति के वृक्ष और पौधे:इस बगीचे में आम, अनार अमरूद, बेल, नींबू, मौसमी, कटहल समेत कई तरह के फलदार वृक्ष हैं. इसके अलावा बगीचे के चारों ओर लगे करौंदा के पौधे और अशोक के वृक्ष यहां की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, बाग में गुलाब, गुड़हल, रातरानी, चमेली, बेला, गेंदा के पौधे भी लगे हैं. जो बाग में प्रवेश करते ही अपनी खुशबू से लोगों को मदमस्त कर देते हैं.