उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सपा नेता के स्कूल में अवैध तरीके से रखे ट्रांसफार्मर जब्त, भारी मात्रा में विद्युत उपकरण बरामद

फर्रुखाबाद के नवाबगंज क्षेत्र स्थित सपा नेता के स्कूल में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध तरीके से विद्युत उपकरण रखे मिले. प्रशासन ने स्कूल के कमरों को सील कराते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

By

Published : Jun 15, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 10:14 AM IST

फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम संजय सिंह ने सीओ और पुलिस फोर्स के साथ नवाबगंज क्षेत्र स्थित सपा नेता के स्कूल में छापेमारी की. कमरों के ताले तोड़कर जांच की गई तो वहां भारी मात्रा में विद्युत उपकरण रखे मिले. कमरों में कई ट्रांसफार्मर, बिजली के तार समेत अन्य सामग्री मिली. एसडीएम ने स्कूल के कमरों को सील करा दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि सपा नेता को बिजली विभाग का ठेकेदार भी है और इसीलिए यह सामान नेता के विद्यालय में रखा हुआ है. दूसरी तरफ इस सामग्री के कागज नहीं दिखा पाने पर जेई की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.



नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली के आगे मोहम्मदाबाद रोड पर सपा नेता पंकज यादव का शोभाराम पब्लिक स्कूल है. स्कूल में एसडीएम सदर तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद ने मंगलवार को अचानक छापा मारा. छापेमारी के दौरान विद्यालय में न तो चौकीदार मिला और न ही प्रबंधक. अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ विद्यालय प्रांगण के मेन गेट के ताले कटवाए. इस दौरान राजस्व विभाग के कई क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे.

सपा नेता के स्कूल से विद्युत उपकरण मिलने की जानकारी देते अधिकारी.

कमरे के अंदर भारी मात्रा में बिजली के उपकरण, ट्रांसफार्मर के पार्ट्स तथा अन्य कई उपकरण रखे पाए गए. कमरों में 25 केवीए, 10केवीए और 16 केवीए के कई ट्रांसफार्मर, बंच केबल, पीसीसी पोल, तार समेत अन्य विद्युत सामग्री भारी मात्रा में रखी मिली. इसके बाद बिजली विभाग के एक्सईएन को बुलाया गया. विद्यालय में संचालित बिजली सप्लाई का भी कोई भी प्रमाण नहीं मिला. कनेक्शन फर्जी पाया गया.

अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने विद्यालय प्रबंधक पंकज यादव समेत अन्य के खिलाफ पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी. एसडीएम संजय सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर स्कूल में जांच की गई है. स्कूल में भारी मात्रा में विद्युत सामग्री डंप मिली है. जेई दीपक कुमार की तहरीर पर थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 36 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 15, 2022, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details