फर्रुखाबाद:मकर संक्रांति पर 14 और 15 जनवरी को होने वाले गंगा स्नान को लेकर साधु संतों ने शनिवार को पांचाल घाट से लेकर भैरव घाट तक गंगा में गिर रहे गंदे नालों का निरीक्षण किया. इस दौरान संतों को पांचाल घाट से लेकर भैरव घाट तक कई नाले गंगा में को गिरते मिले. साथ ही भैरव घाट पर शहर की तरफ से आने वाले नाले की धार को एक तरफ बंद कर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. वहीं, दूसरी तरफ से नाले का पानी गंगा की तरफ बढ़ने लगा है.
कादरी गेट थाना क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा तट पर 25 से 25 फरवरी तक लगने वाले माघ मेले में साधु संत पहुंच चुके हैं. संत समिति पांचाल घाट मेला रामनगरिया के अध्यक्ष महंत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि यदि नालों को पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया तो साधु संत मकर संक्रांति पर गंगा स्नान नहीं करेंगे. प्रशासन ने गंदे नालों को दो-चार पले मिट्टी डालकर सिर्फ खानापूर्ति की है. फोन और पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को भी अवगत कराएंगे. यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़े-नालों से कराह रही गंगा में कैसे करेंगे आचमन
महात्मा जगदीश दास ने बताया कि मेले में शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आए थे. सभी साधु संतों को बुलाया गया, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. 15 जनवरी से पहला शाही स्नान है. इसके लिए न तो मेले में सड़के बनाई गई और न ही कोई व्यवस्था की गई. पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मेला के अंदर जो शौचालय बनाए गए है, उनमें नाली बना दी गई है. पहले जेसीबी से गड्ढा खोदकर शौचालय बनाए जाते थे. इस बार खानापूर्ति कर दी गई है.मेला लगते ही शौचालय भर जाएंगे और पूरे मेले में गंदगी फैल जाएगी. मेले में आवारा पशुओं का आतंक है. संतों ने बैठक कर मेले में व्यवस्थाएं ना होने पर नाराजगी जताई है.