उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग का अजब कारनामाः हरे पेड़ को ही बना दिया पोल, लगाया मीटर - पेड़ पर बिजली का मीटर

फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे (Farrukhabad Roadways Bus Stand) के पास एक हरे पेड़ पर खुले में बिजली का मीटर लगा दिया गया है. इस मीटर के आस-पास खुले तार भी लटक रहे हैं. एआरएम की शिकायत के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 7:12 PM IST

श्याम तिवारी ने बताया.

फर्रुखाबाद: जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिजली विभाग ने हरे पेड़ पर ही बिजली का मीटर लगा दिया है, जो खतरे को निमंत्रण दे रहे हैं. इन हरे पेड़ों पर एक नहीं, दो बिजली के मीटर लगाए दिए गए हैं. ये मीटर जानलेवा बने हुए हैं. मीटर के आसपास बिजली के तार भी लटक रहे हैं. जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह पूरा मामला फर्रुखाबाद बस अड्डे का है.

हरे पेड़ों में लगाए गए बिजली के मीटर.

फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे के पास दुकान लगाने वाले श्याम तिवारी ने बताया कि यहां बिजली का मीटर रोडवेज बस अड्डे के पास एक पेड़ में लगाया गया है. जिसे यहां हरे पेड़ों में ही टांग दिया गया है. इसके अलावा यहां मीटर के आसपास खुले तार भी लटके हुए हैं. साथ ही यहां बिजली के खुले तार के आस-पास कई लोग बैठे भी हुए हैं. इन खुले बिजली के तारों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग ने यहां हरे पेड़ों पर ही बिजली के दो मीटर लगा दिए हैं और ऊपर तार भी लटक रहे हैं.

उन्होंने बताया कि दिन-रात इस रास्ते पर लोगों का आवगमन जारी रहता है. इसके अलावा पानी गिरने से लोगों में डर बना रहता है. साथ ही रोडवेज बस अड्डा होने की वजह से यहां लोगों की भीड़ भी होती है. कई बार यहां पेड़ों में आग भी लग चुकी है. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पेड़ का निचला हिस्सा खोखला भी हो चुका है. श्याम तिवारी ने बताया कि रोडवेज विभाग के एआरएम की शिकायत के बाद भी मामले को नजरअंदाज कर दिया गया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर शिकायत की, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रोडवेज के एआरएम आरसी यादव ने बताया कि बस अड्डे के पास एक पेड़ पर बिजली विभाग ने दो मीटर लगा दिए हैं. बस अड्डा जब से बना हुआ है तब से ही यह बिजली का मीटर पेड़ पर लगा हुआ है. किन परिस्थितियों में यह बिजली का मीटर लगा हुआ है, उन्हें यह जानकारी नहीं है. बिजली विभाग के अधिकारियों को इस मामले के लिए एक पत्र भी लिखा गया और फोन से भी अवगत करा दिया गया था, लेकिन अभी तक यह मीटर पेड़ पर ही लगा हुआ है.

यह भी पढे़ं- शादी के 20 साल बाद संतान नहीं होने पर पत्नी की कर दी हत्या, शव कमरे में बंद करके फरार हुआ आरोपी

यह भी पढे़ं- लड़की को अपने घर में रखकर किशोर ने किया रेप, धर्म परिवर्तन और बीफ खाने का भी बना रहा था दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details