फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को हाइवे पर सड़क हादसा हो गया. मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक सवर दंपती बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें सीएचसी ले जाया गया. सीएचसी में चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. कोतवाल अनिल कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा.
फर्रुखाबाद में सड़क हादसा (Farrukhabad Road Accident) को लेकर कोतवाल अनिल कुमार चौबे ने ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी संतोष कुमार शर्मा की कोतवाली के निकट ही इलेक्ट्रानिक की दुकान थी. शनिवार को वो अपनी पत्नी उर्मिला के साथ बाइक पर सवार होकर इटावा-बरेली हाईवे पर ग्राम सकवाई के निकट सुबोध कोल्ड में बने खाटू श्याम मन्दिर में दर्शन करने गये थे. जब वो दर्शन करके वापस आ रहे थे, उस वक्त बेबर की तरफ से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर के कारण दोनों दूर जा गिरे. इसमें संतोष और उनकी पत्नी उर्मिला बुरी तरह घायल हो गये.